दौसा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा, सात बच्चे और तीन महिलाएं घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.