जस्टिस यशवंत वर्मा पर जांच समिति की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनके आधिकारिक आवास 30, तुगलक थ्री, सेंट नयी दिल्ली में जो कॅश मिला था, वह उनकी जानकारी में था और स्टोर रूम तक उनकी पहुंच थी. समिति ने कहा है कि 15 मार्च की सुबह मिले जले हुए कैश से सबूत मिटाने की कोशिश के संकेत मिलते हैं.