दिल्ली में गुुरुवार को नए पार्लियामेंट हाउस की आधारशिला रखी गई. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है. हमारा संसद भवन लोगों के विश्वास का प्रतीक हैं. संसद भवन देश की आजादी, संविधान की रचना का साक्षी रहा है.'' उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के बढ़ते स्वरूप की वजह से हमारा संवैधानिक कर्तव्य बढ़ा है. स्पीकर ने और क्या कहा, देखें वीडियो.
Foundation stone of the new Parliament House laid in Delhi on Thursday. Loksabha speaker Om Birla said, “today is a day of pride for us. Our Parliament house is a symbol of people’s trust." What he said, watch video.