जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में आज सुनवाई के लिए लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने लालू परिवार की जमानत की अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें बेल दे दिया है. सीबीआई ने भी जमानत का विरोध नहीं किया. लालू यादव को 50 हजार का बेल बांड भरना होगा.
Lalu Yadav, Rabri Devi, and Misa Bharti got bail in the land-for-job scam from the court today. The CBI also did not oppose the bail. Lalu Yadav will have to pay a bail bond of 50 thousand.