कोलकाता रेप और मर्डर केस को 13 दिन हो गए हैं. इसके बावजूद डॉक्टर बेटी से दरिंदगी को लेकर इंसाफ की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. प्रदर्शन और जांच के बीच क्राइम सीन से कोलकाता कांड की पीडिता की डायरी मिली है. पीड़िता की डायरी के पन्ने मिले हैं पीड़िता के परिवार ने डायरी में बेटी की हैंडराइटिंग पहचान ली है. इस डायरी में क्या कुछ लिखा है? देखें.