गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि जिनके हाथ में हथियार हैं, उनसे बात नहीं की जाएगी. उन्होंने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही है. इधर बिहार में चिराग पासवान ने कहा कि वे बिहार में नहीं, बिहार के लिए चुनाव लड़ेंगे, जबकि तेजस्वी ने 20 महीने में बिहार के कायापलट का दावा किया. कोलकाता के लॉ कॉलेज में दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और उत्तरकाशी में बादल फटने से कई मज़दूरों की मौत हो गई. देखें हेडलाइंस.