कोलकाता में मूसलाधार बारिश के कारण शहर में भारी जलजमाव हो गया है. सड़कों पर सैलाब आ गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते अब तक पांच लोगों की करेंट लगने से मौत हो चुकी है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और रिहायशी इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और वंदे भारत समेत कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है.