किसानों ने इस बार बाॅर्डर पर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए पोकलेन मशीनें वहां लाकर खड़ी कर दी हैं. इन मशीनों का उपयोग पहाड़ों और सड़कों को खोदकर सुरंग बनाने के लिए किया जाता है. किसानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट्स और इंडस्ट्रियल गैस मास्क भी पहने हुए हैं. इनके पास मेटल शील्ड, स्विमिंग गॉगल्स, चेस्ट और नी गार्ड्स भी हैं. देखें वीडियाे.