केरल के पतनमटेटा जिले में रविवार को 100 छात्रों ने पड़ैणी की ट्रेनिंग शुरू की. यह ट्रैवलकोर की एक खास लोककला है जिसका आयोजन पांडड़म कुरुंवाला पड़ैणी कलरी द्वारा किया जा रहा है. आड़वी महोत्सव के लिए इस कला की ट्रेनिंग महत्वपूर्ण है. यह महोत्सव हर 5 साल में एक बार होता है.