तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से अब तक कुल 39 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इस घटना पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और सियासत भी तेज हो गई है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है. विजय की पार्टी ने इस हादसे में साजिश की आशंका जताई है.