उत्तराखंड के धराली में स्थित कल्प केदार मंदिर एक बार फिर आपदा की चपेट में आ गया है. यह शिव मंदिर अब मलबे में पूरी तरह से समा चुका है. दस्तावेजों के अनुसार, उन्नीसवीं शताब्दी में भी यह मंदिर एक आपदा में दब गया था, जिसके बाद खुदाई में इसका कुछ हिस्सा ही मिल पाया था. जानें कहानी धाराली के कल्पकेदार मंदिर की.