केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के जम्मू दौरे के दूसरे दिन उन्होंने एम्स का दौरा किया. नड्डा ने कहा कि भारत के डॉक्टर्स दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. नड्डा ने यह भी दावा किया कि अगर भारतीय डॉक्टर्स को वापस बुला लिया जाए तो लंदन की हेल्थ सर्विसेज कोलैप्स कर सकती हैं. भारतीय डॉक्टर्स बहुत मेहनती हैं.