दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. परिवार ने खुद को 'निर्दोष' बताते हुए कहा है कि वे इन आरोपों को चुनौती देंगे. अदालत ने प्रथम दृष्टया सीबीआई के सबूतों को पर्याप्त मानते हुए भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं.