ईरान की तरफ से इजरायल पर हमले जारी हैं, जिससे तेल अवीव की सड़कों पर सामान्य से कम भीड़ है और लोग सतर्कता बरत रहे हैं. जानकारों के अनुसार, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम '70 फीसदी कारगर हैं यानी की 30 फीसदी का एक्सपोजर है', जो चिंता का विषय है. इन हमलों में अब तक इजराइल में 24 लोगों की मौत हुई है और 600 लोग घायल हुए हैं.