ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव पर एक टीवी बहस में भारत के रुख सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। एक वक्ता ने ईरान के राष्ट्रपति आयतुल्लाह खामेनेई के एक जुमले का ज़िक्र किया, "जो सर खुदा के सामने झुक चुका है, वो किसी से पर है," यह कहते हुए कि पूरा कथन नहीं बताया गया।