राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा और एकता पर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'हम भारत में रह रहे हर घुसपैठिये को बाहर निकाल कर के ही रहेंगे.' उन्होंने घुसपैठ को देश के लिए बड़ा खतरा बताते हुए 'हाई पावर डेमोग्राफिक मिशन' की चर्चा की और पिछली सरकारों पर वोट बैंक की राजनीति के लिए इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया. विपक्ष ने सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि घुसपैठियों पर कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है और यह केवल धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश है.