दुनियाभर में नए साल 2026 का स्वागत उत्साह के साथ किया गया. भारत में जैसे ही रात 12 बजे की घड़ी बजी, नए साल का आगाज हो गया और लोग इसके स्वागत में जोश और उमंग से झूम उठे. पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. मुंबई-कोलकाता से मसूरी-मनाली तक लोगों ने नए साल का गर्मजोशी से स्वागत किया.