भारत ने रूस से तेल आयात के मुद्दे पर अमेरिका और पश्चिमी देशों को आईना दिखाया है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत के आयात का उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती ऊर्जा लागत सुनिश्चित करना है. भारत ने इसे 'व्हाइटल नेशनल कम्पल्शन' बताया, जिसका अर्थ है कि कच्चा तेल देश के लिए बहुत जरूरी है. भारत ने यह भी याद दिलाया कि 2022 में अमेरिका ने ही वैश्विक ऊर्जा बाजार को मजबूत करने के लिए भारत को रूस से तेल आयात करने के लिए प्रोत्साहित किया था.