संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर फटकार लगाई है. भारत ने पाकिस्तान से आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करने का आग्रह किया. भारत ने पाकिस्तान के झूठ को उजागर करते हुए कहा कि वह कुछ देशों में मानवाधिकारों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर दुनिया के सामने मौजूद साझा चुनौतियों से ध्यान भटका रहा है.