प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन वे इसके लिए तैयार हैं. अमेरिका चाहता था कि उसकी कंपनियों को भारत के कृषि और डेयरी सेक्टर में व्यापार करने की इजाजत मिले. भारत ने इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ कोई भी सौदा करने से इनकार कर दिया.