भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन कर आतंकी आकाओं की कमर तोड़ दी, जिसमें 'मेड इन इंडिया' रक्षा उपकरणों की प्रमाणितता दुनिया ने देखी. ऑपरेशन संदूर में ब्रह्मोस, आकाश और बराक-8 मिसाइलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और एक वक्ता के अनुसार, "आज करीब करीब हम 60-70 परसेंट तक हथियार खुद बनाते हैं," जो भारत की 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' नीति को दर्शाता है. देखें...