भारत ने पाकिस्तान में नौ अलग-अलग ठिकानों पर स्थित आतंकवादी शिविरों को 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत एयर स्ट्राइक द्वारा ध्वस्त कर दिया है. यह कदम पहलगाम में अंजाम दिए गए आंतकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें आतंकवादियों ने कई बेगुनाहों को मारा था. इस पूरी कार्रवाई पर भारत में सरकार को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ, जिसमें विपक्ष भी सरकार के साथ खड़ा दिखा।