महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की सियासी लड़ाई तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने स्तर पर जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अकोला में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने तंज कसा. इससे पहले ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि हिजाब वाली महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं. इस बयान पर कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.