द केरल स्टोरी पर विवादों के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को बैन कर दिया. उनके इस फैसले को IFTDA (Indian Film and Television Directors' Association) ने इस फैसले की निंदा की. बता दें कि बैन होने से पहले यह फिल्म कोलकाता में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही थी. देखें रिपोर्ट.