उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से "आई लव मोहम्मद" विवाद पर बयान दिया. उन्होनें कहा कि 'गजवाए हिन्द का सपना कभी साकार नहीं होने देंगे.' गजवाए हिन्द की कल्पना करना और उसका सपना देखना जहन्नुम में जाने का रास्ता पैदा कर देगा. कुछ लोग गजवाए हिन्द के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.