पाकिस्तान की तरफ से हमास स्टाइल में आए रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन को भारत ने S-400, L-70 और ZU-23 जैसे सिस्टमों से हवा में ही तबाह कर दिया. पूर्व विंग कमांडर सतीश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की ये हरकत 'एक्ट ऑफ वॉर' है. भारत की वायुसेना पाकिस्तान के मुकाबले बहुत अच्छी है. उन्हें करारा जवाब मिलेगा.