प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान, 'ऐसा हिसाब होगा की किसी ने कल्पना नहीं की होगी', के बाद भारत-पाक परमाणु क्षमताओं पर चर्चा तेज है. पाकिस्तान ने परमाणु हमले की धमकी दी है, जिसके पास टैक्टिकल और स्ट्रैटेजिक, दोनों तरह के हथियार हैं और वह 'फुल स्पेक्ट्रम डिटर्रेंस' की नीति अपनाता है. भारत की नीति 'नो फर्स्ट यूज़' की है, लेकिन हमला होने पर 'व्यापक और विनाशकारी जवाब' देने की है. देखें...