नए साल की शुरुआत में हिमालयी राज्यों सिक्किम और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई है. उत्तरी सिक्किम के यमथांग वैली, जीरो पॉइंट, थुम थांग वैली, नथुला पास, बाबा मंदिर और चांगू झील पर बर्फबारी ने मौसम को सर्दियों की चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और लद्दाख के ऊंचे इलाके भी बर्फ से ढक गए हैं, जिससे सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई. बर्फबारी ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है, पर्यटक सफेद वादियों का आनंद ले रहे हैं.