दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. आईटीओ, रिंग रोड, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित कई इलाकों में भारी जलभराव देखा जा रहा है. सड़कों पर पानी भरने से यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे लोगों को दफ्तर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरने से बाइक चालकों को परेशानी हो रही है और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है.