सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले 18% जीएसटी को शून्य कर दिया है. इससे 20,000 रुपये के प्रीमियम पर सीधे 3600 रुपये की बचत होगी. हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि क्या बीमा कंपनियां जीएसटी शून्य होने का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगी या इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ न मिलने के कारण प्रीमियम बढ़ा सकती हैं.