राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में भारी बारिश से सैलाब आ गया है. आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक और भारी बारिश की आशंका जताई है. पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है, जहां बारिश के बाद नियाग्रा फॉल्स जैसे झरने बन गए हैं.