हरिद्वार में गंगा कैनाल की सालाना सफाई के लिए बंद किए जाने से गंगा के जलस्तर में भारी कमी आई है. इस जलस्तर की कमी के कारण नदी में छिपा एक पुराना रेलवे ट्रैक लोगों को साफ दिखाई देने लगा. यह ट्रैक अंग्रेजों के जमाने का है, जब गंगा कैनाल के निर्माण के समय सामान के आवागमन के लिए इसका उपयोग होता था.