हरिद्वार में हर की पौड़ी पर स्नान के दौरान प्रो कबड्डी के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हूडा गंगा की तेज धारा में आ गए. बहाव की चपेट में आने के बाद वह बहने लगे. मौके पर तैनात रेस्क्यू टीम ने तुरंत नाव लेकर तत्परता दिखाई और उनके पास पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दीपक हूडा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.