गुरुग्राम में ₹10 के किराये को लेकर हुए विवाद में एक ई-रिक्शा चालक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर नौ में सोमवार दोपहर 2:00 बजे हुई. पीड़ित युवक बस अड्डे से बसई के लिए सवारी लेकर जा रहा था, तभी ₹10 के किराये को लेकर विवाद हो गया. सवारी ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया. इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ लोग युवक को पीटते दिख रहे हैं.