ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना हरिद्वार से फरीदाबाद जाने वाले रास्ते पर पूल प्लाजा के पास हुई. एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से वैगन आर कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैगन आर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन और कटर का इस्तेमाल करना पड़ा.