सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावे और सदन में प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर राहुल गांधी ने टिप्पणी की. अब इसपर सरकारी सूत्रों के अनुसार, एक टिप्पणी को किशोर सुलभ और राजनयिक अपरिपक्वता बताया गया है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा है कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से युद्ध रोकने को नहीं कहा.