देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और गुजरात सहित कई शहरों से भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. मुंबई के भांडूप इलाके में 27 सेकंड में पांच से छह मकान जमींदोज हो गए, हालांकि इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.