दिल्ली में तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो गई है. 15 अगस्त के करीब हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह यात्रा निकाली जा रही है. बीएसएफ के जवान और कमांडो भी इसमें मौजूद हैं. दिल्ली के सांसद इस यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. यह यात्रा इंडिया गेट पर समाप्त होगी। पिछले चार सालों से लगातार इस तरह की यात्रा निकाली जा रही है.