किश्तवाड़ के धुल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, दो से तीन पाकिस्तानी आतंकवादी जंगलों में छुपे हुए हैं. सेना ने उन्हें घेर लिया है और दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग चल रही है. सूत्रों का कहना है कि हिजबुल मुजाहिदीन का स्थानीय आतंकियों का समूह यहां छिपा हुआ है.