प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह पहली बार है जब किसी जांच एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर की है. इस पर अब जमकर राजनीति हो रही है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रॉबर्ट वाड्रा का समर्थन किया है.