प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी अनिल अंबानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में येस बैंक लोन और रिलायंस कम्युनिकेशन से जुड़े फंड डायवर्जन मामले में रिलायंस ग्रुप की 3000 करोड़ रुपये से अधिक की 40 से ज़्यादा संपत्तियों को अटैच कर लिया गया है, जिसमें अनिल अंबानी का मुंबई स्थित पाली हिल का घर भी शामिल है.