कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि '25,00,000 वोट वहाँ पर चोरी किए गए, इस कारण कांग्रेस पार्टी को वहाँ पर हार का सामना करना पड़ा.' सबूत के तौर पर उन्होंने एक ब्राजीली मॉडल की तस्वीर पेश की, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर 22 अलग-अलग नामों से वोटर लिस्ट में किया गया था. इस पर बीजेपी ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं का जिक्र कर पलटवार किया.