दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी समर्थक छात्रों के बीच झड़प हुई है. किरोड़ीमल कॉलेज में भारी हंगामा देखा गया. कुल 700 ईवीएम के सहारे 55 कॉलेजों और अन्य जगहों पर मतदान जारी है. एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि रौनक खत्री अपने समर्थकों के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर चढ़ गए. वहीं, एनएसयूआई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.