चीन की तरफ से कोशिशों के बीच भारत को लेकर अमेरिकी एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ गई है. डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर रूस से तेल खरीदने के बहाने 50% टैरिफ लगाने की नीति का अमेरिका में ही विरोध शुरू हो गया है. इसे ट्रंप की सबसे बड़ी कूटनीतिक भूल बताया जा रहा है, जो भारत को ब्रिक्स जैसे आर्थिक विकल्पों की ओर धकेल रही है. भारत ने यूक्रेन युद्ध में शांति की अपील की है और बातचीत के जरिए रास्ता तय करने की वकालत की है.