पहाड़ों पर मानसून की भारी बारिश लगातार जारी है, जिससे नदियां उफान पर हैं और कई इलाके सैलाब की चपेट में हैं. उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. रुद्रप्रयाग के छैनागढ़ में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद कई मकान और दुकानें मलबे में दब गए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस गांव से छह लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है.