हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन की चपेट में तीन मकान आ गए. मलबे से अब तक एक शव निकाला जा चुका है और तीन लोगों को जीवित बचाया गया है. कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान तेजी से जारी है.