उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर तीखा पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी की जन्मजात फितरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बलात्कारी मुसलमान है तो सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है.