दिल्ली-NCR में सुबह से तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, जिसे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बताया जा रहा है. ज़फरपुर कलां में तेज़ आंधी से नीम का पेड़ ट्यूबवेल के कमरे पर गिरने से हुए हादसे में एक महिला के तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने से यातायात और लगभग 40 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है.