दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. निगमबोध घाट का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया है. मोनास्ट्री के बुध विहार के घर पूरी तरीके से जलमग्न हो चुके हैं. लोग अपने घरों के अंदर भी नहीं जा पा रहे हैं और सामान खराब हो चुका है.