मोदी सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू कर दिया है. इस कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है. ममता बनर्जी, स्टालिन समेत कई मुख्यमंत्रियों ने इस कानून को राज्य में लागू करने से इनकार कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा.